Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:53 AM

द्वितीय परिचय सम्मेलन में 15 जोड़ों ने चुना जीवन साथी 42 ने रजिस्ट्रेशन कराया।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी द्वारा आज मोतीझील स्थित महर्षि बाल्मीकि उपवन में सामुहिक विवाह हेतु द्वितीय सर्व समाज वर कन्या परिवार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 42 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और एक दूसरे का परिचय प्राप्त करके 15 जोड़ा ने जीवन साथी चुना। दोनों परिचय सम्मेलन में कुल मिला कर इस वर्ष 37 जोड़ों ने जीवन साथी चुना है इस वर्ष 75 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिनका विवाह शरद पूर्णिमा के दिन दि० 28-10-2023 कमेटी द्वारा आयोजित मेले में कराया जायेगा। मेला कमेटी ने बताया कि इस वर्ष भगवान बाल्मीकि जी महा आरती व अभिषेक समारोह दि० 27-10-2023 को किया जायेगा। केन्द्रीय मेला कमेटी ने मेले के व्यवस्था प्रभारियों की नियुक्त की है जिसकी बैठक दि० 03-09-2023 को व्यवस्था प्रभारियों तथा संचालक मण्डल की बैठक कर मेले की व्यवस्था का अन्तिम रूप दिया जायेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजजियावन सागर,अरूण समुद्रे,प्रकाश हजारिया,राम गोपाल सागर, मुन्ना पहलवान, माता प्रसाद, राम स्वरूप, सुरेश भारती, डी०डी०सुमन, श्रीकान्त बेरीसाल, नरेन्द्र खन्ना, विनोद कुमार एड० चौ० रामगोपल बाल्मीकि, शिवराम मकोरिया,अशोक भारती दिनेश सुदर्शन, मनप्यारे बाल्मीकि,हरीओम बाल्मीकि,धनश्याम गहेरवार,अशोक सम्राट,सोनू उर्फ सुनील, राजकुमार वर्मा, प्रेमा देवी, प्रतिभा चौधरी,आरती त्रिवेदी, बेबी कश्यप, मीरा पासवान,कुसुम बक्सी सहित सैकड़ों लोगों ने परिचय सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राम जियावन सागर और संचालन महामंत्री अरूण समुद्रे ने किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap