पुलिस लाइन में खाना बनाने वाली एक महिला की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित पुलिस लाइन में एक खाना बनाने वाली महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई,वह अपने बेड पर मरी पड़ी हुई मिली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।थानाअध्यक्ष,ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता बताया कि मृतक की पहचान शहर के वार्ड संख्या 30 स्थित आईटीआई मोहल्ले निवासी, डब्लू शर्मा के 42 वर्षीय पत्नी,नीति देवी के रूप में की गई है। वही जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने गई मृतक के छोटा भाई,मंजीत कुमार ने भी संवाददाता को बताया कि उसका घर पूर्वी चंपारण जिला केसरिया थाना के सागर चुरामन की है,वह 4 वर्षों से अपनी बहन के घर रह रहा था, भाई ने कहा कि वह चेक पोस्ट में बाइक मिस्त्री का काम करता है,दोपहर 2:00 बजे जीजा,डब्लू ने मोबाइल पर कॉल कर बताया कि तेरी बहन की मौत हो गई है,कॉल के बाद जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि बहन का शव बेड पर पड़ा हुआ है,बांस में साड़ी लटक रहा है,उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,मृतक के भाई मंजीत कुमार ने संवाददाता को बताया कि उसकी बहन की शादी 2014 में आईटीआई निवासी,डब्लू से हुई थी,उसके तीन बच्चे हैं,जो क्रमश 7,5,और 2 साल के बताए गए हैं।