Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:06 AM

बदलो बिहार न्याय यात्रा पहुंचा हाजीपुर।

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

भाकपा-माले द्वारा 16 से 25 अक्टूबर तक जारी "बदलो बिहार न्याय यात्रा" आज हाजीपुर शहर के अनवरपुर चौक पहुंची।अनवरपुर चौक के अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण के बाद जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव,जिला कमेटी सदस्य संगीता देवी,हाजीपुर प्रखंड संयोजक रामनिवास प्रसाद यादव,किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, रामजतन राय,हरि नारायण सिंह,सुदामा देवी,किरण देवी,आदि के नेतृत्व में हाजीपुर स्टेशन,रामाशीष चौक होते सुभई, जमालपुर, चकियारी, फुलहारा बाजार,बहुआरा, अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार पहुंचकर एक बड़ी सभा के बाद समाप्त हुई।अनवरपुर स्थित अंबेडकर स्मारक से ही एक दूसरा जत्था जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह,रामबाबू भगत, मजिंदर शाह,कुमारी गिरिजा पासवान,सोनी कुमारी,बच्चा बाबू, नूतन शर्मा आदि के नेतृत्व में शहरी इलाके में कूच किया।यात्रा में शामिल लोग सरकारी वादा पूरा करने,वादा के मुताबिक सभी गरीबों को लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपया,5/5 डिसमिल बास की जमीन और पक्का मकान देने,जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने,बिजली बिल आधा करने और 200 यूनिट फ्री बिजली देने,कृषि कार्य हेतु फ्री बिजली देने,दलित गरीबों को जमीन का कागज देने के बाद सर्वे की शुरुआत करने, सामाजिक आर्थिक गणना के बाद एससी-एसटी, ईवीसी ओबीसी के लिए निर्धारित 65% आरक्षण के फैसले को संविधान के नवमी अनुसूची में शामिल करने,दलित, महादलित,अति पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार को समाप्त करने आदि मांग कर रहे थे।नुक्कड़ सभा और जन संवाद को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि अब बिहार बदलाव के नए मुहाने पर खड़ा है।डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है।न्याय पूर्ण बिहार जिसमें सबों को न्याय मिल सके और सबका विकास हो।ऐसे बिहार का निर्माण के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाना है।यह बदलो बिहार न्याय यात्रा इसी इरादे से शुरू किया गया है।इसका समापन 27 अक्टूबर को बदलो बिहार न्याय जन सम्मेलन पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होगा।जहां यात्रा समाप्त होगी।

Karunakar Ram Tripathi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap