शार्ट सर्किट से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में लगी आग मचा अफरा तफरी।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड, बलिया।
बेल्थरा रोड कस्बे के बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में विद्युत स्पार्किंग से सोमवार को आग लग गयी जो देखते ही देखते फैलने लगी। इसको लेकर बैंक में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। बैंक में मौजूद कर्मचारी और उपभोक्ताओं ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचायी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी।
जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेल्थरा रोड में सोमवार को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी।देखते ही देखते चारो तरफ धुंआ ही धुआं फैल गया।बैंक के अंदर मौजूद उपभोक्ताओं और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गया।बताते चलें कि बड़ौदा बैंक के पास ही में यूपी बड़ौदा बैंक बेल्थरा रोड की शाखा भी स्थापित है।जबकि इसके पास ही इसी परिसर में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और एस बी आई की भी शाखा है।