हार्डवेयर व्यवसायी की पत्नि ने चौथी मंजिल से लगायी छलांग ,मौत...
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया। शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मोड़ के समीप एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से विवाहिता ने छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई मृतका की पहचान गेवाल बिगहा मोड़ निवासी हार्डवेयर व्यवसाई राजन सेठ की पत्नी ऋचा सेठ के रूप में हुई है।सूचना मिलने के बाद रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सेठ गेवाल बिगहा मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं।. साथ ही उनकी पत्नी व उनका एक 4 वर्ष का बेटा भी रह रहा था। घटना के समय संजय सेठ बाथरूम में थे, इस दौरान उनकी पत्नी ऋचा सेठ ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। संजय सेठ कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।वहीं सूचना मिलने के बाद ऋचा सेठ के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन वे लोग भी मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए हुए हैं. वहीं घटना के बारे में तरह-तरह के अटकलें का बाजार गर्म है।