Tranding
Sat, 10 May 2025 05:24 PM

बेखौफ अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, घायल...

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

उत्तर प्रदेश के रहने वाले ट्रक ड्राइवर को अपराधी ने वैशाली के हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग NH पर सराय में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पुलिस सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।बताया गया घायल ड्राइवर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठैली से घड़ी सर्फ कंपनी से सर्फ लेकर पटना जा रहा था।इसी दौरान जिले ‌के सराय थाना क्षेत्र के सराय ओवर ब्रिज पार करते ही अपराधी ने मोबाइल छीने के प्रयास करने लगा, विरोध करने पर अपराधी ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।बताया गया कि ड्राइवर ट्रक खड़ा कर शौच करने उतरा इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन कि संख्या में पहुंचे अपराधी ने घटना को अंजाम दे दिया।जिसके बाद ट्रक ‌ड्राइवर के द्वारा मौके से ट्रक लेकर भागने लगा।हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ पर पुलिस को देख ड्राइवर ने अपनी ट्रक को रोका पुलिस के पास जाने ‌कि कोशिश किया लेकिन ड्राईवर सड़क पर गिर गया जिसके बाद सड़क पर ड्राइवर को गिरा देख मौके ‌पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया।वहीं इसकी सूचना सदर एसडीपीओ 1ओम प्रकाश को दिया गया सदर अस्पताल में पहुंचे एसडीपीओ के द्वारा पुरे ‌मामले कि जांच पड़ताल करने में लग गए हैं।घायल ड्राइवर कि पहेचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के रहने वाले भाउचल पाण्डेय के पुत्र दिनेश पाण्डेय के रूप में हुआ है।घायल ड्राइवर के बारे में बताया गया है कि वह ट्रक से समान लेकर पटना जा रहा था।घायल ड्राइवर कंपनी का ट्रक चलाता है। उत्तर प्रदेश से भगवानपुर में रह कर ट्रक ‌चलाता है। घायल ड्राइवर कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस पुरे मामले कि जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। पुलिस के द्वारा आस पास में लगी।सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में लगी हुई है। सदर एसडीपीओ1 ओम प्रकाश ने बताया कि यह ट्रक ड्राइवर सर्फ कंपनी का गाड़ी चलाता है। यह पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतरा था इसी दौरान अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया। उत्तर प्रदेश के के प्रताप गढ़ का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

Karunakar Ram Tripathi
24

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap