श्रीराम जन्मोत्सव समारोह एवं श्रीराम चरित्र मानस पाठ 17 व 18 अप्रैल 2024 को।
रिपोर्ट- धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड,बलिया।
स्थानीय कस्बे के मानस कालोनी शास्त्री नगर में श्रीराम जन्मोत्सव समारोह एवं श्रीराम चरित्र मानस पाठ का आयोजन दिनांक 17 व 18 मार्च को होना है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्रीन प्लाई के बब्लू ने बताया कि कार्यक्रम में 17 अप्रैल को प्रातः 9 बजे संगीतमय रामचरित्र मानस से प्रारम्भ होगा। वहीं शाम को 4 बजे से विशेष पूजन और जाप ( महामृत्युंजय जाप )श्री सूक्त पाठ, एवं बाधा मंत्र जाप शाम 7 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात आरती ,दीप प्रज्वलन के बाद जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा।
इसी क्रम में 18 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक पूर्णाहुति एवं सोहर कार्यक्रम, 10 बजे से हवन-पूजन 11 बजे तक, तत्पश्चात प्रसाद वितरण तथा भंडारा आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से सपरिवार पधार कर पुण्य के भागी बनने व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है।