Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:06 AM
धार्मिक / Jun 10, 2024

ईद उल अजहा ( बकरीद ) के मौके पर कुर्बानी व नमाज़ मे आ रही समस्या हेतु सम्पर्क करें - अशफ़ाक हुसैन मेकरानी

नवेद आलम

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने सभी देश प्रदेश वासियों को ईद उल अजहा बकरीद की बधाई मुबारकबाद दी।

मेकरानी ने मुस्लिम समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा की बकरीद के मुबारक मौके पर साफ सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें कुर्बानी सार्वजनिक स्थान पर बिल्कुल न करें पहले से निर्धारित स्थान पर ही कुर्बानी करें कोशिश करे की कुर्बानी छुपे और बन्द स्थान पर ही करें जिससे हमारे हिन्दू भाई के साथ साथ किसी को भी परेशानी न हो सके । गंदगी नगर निगम द्वारा लगाए गए वाहन स्थान पर ही कुर्बानी मे निकली गन्दगी को स्टोर कर फेके ।

शासन प्रशासन के सहयोगी बने ।

अमन एहतराम के साथ ईद उल अजहा बकरीद की खुशियां मनाते हुए अमन का पैगाम पेश कर एक मिसाल कायम करें 

ये अपील निवेदन है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश मे मनवाधिकार कानून के अंतर्गत ईद उल अजहा बकरीद के मौके पर किसी तरह की समस्या परेशानी होने पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश के सम्पर्क सूत्र 9453175360 पर सम्पर्क करें सम्बंधित विभाग अधिकारी कर्मचारी से सम्पर्क कर समस्या का समाधान हेतु काम किया जायेगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
79

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap