Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:11 AM

शार्टसर्किट से लगी आग में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख..

लगभग 4 से 5 लाख का क्षति होने की संभावना...

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा।            

गाजीपुर जिले के कैथवलिया निकट अपना पैलेस गिरधर कुशवाहा के मकान में आज सुबह तकरीबन 8:30 बजे शार्टसर्किट से आग लग गई। आलम पट्टी, हरिबल्लमपुर, तिवारीपुर थाना मुहम्मदाबाद निवासी अरुण शर्मा पुत्र अमरदेव शर्मा अपने परिवार के साथ पिछले दो वर्षों से किराये पर रहते हैं। सोमवार की सुबह अरुण अपने काम से मार्केट चले गये और उनकी पत्नी साधना शर्मा जो शाह फैज पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है वो अपने स्कूल चली गई। इन दोनों के बाहर जाने के बाद सुबह तक़रीबन 8:30 बजे शायद शार्ट्सर्किट से इनके कमरे में आग लग गई। कुछ देर बाद जब खिड़की दरवाजे के पास से धुँवा निकलने लगा तो अगल बगल वालों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। जब लोग कमरे के पास पहुचे तो अंदर पुरा धुँवा भरा हुवा था। आनन फानन में लोग बचाव कार्य में लग गये। इतनी देर मे किसी ने 112 पर कॉल करके इसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद थोड़ी देर मे पुलिस और दमकल कर्मी भी वहां पहुंच गये और बचाव कार्य मे लग गये। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसमे किसी आदमी को कोई नुकसान तो नहीं पहुचा पर घर का पुरा सामान जल कर खाक हो गया। आस पास के लोगों और दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को दूसरो के कमरे में फैलने से रोक लिया गया। पर अरुण शर्मा के गृहस्ती का पुरा सामान लगभग 4 से 5 लाख का जल कर राख हो गया।

Karunakar Ram Tripathi
77

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap