वाहन चलते समय सावधानी से शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2024 के समापन के अवसर पर आपदा प्रबंध कानपुर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्षात्मक ड्राइविंग एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण कानपुर एडबिल्स प्रा लि के परिवहन प्रभाग में चलाको और परिचलको को लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस आदि टीम द्वारा दिया गया शिविर का शुभारम्भ मनोज गुप्ता एम.डी ने किया संयोजन शरद शर्मा ने किया प्रशिक्षण में चालक व परिचालकों के साथ कर्मचारी ने प्रतिभाग किया। लखन शुक्ला ने बताया चालक तनिक सावधानी बरतें, तो शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन सुरक्षा बड़ी चुनौती है। रक्षात्मक ड्राइविंग ही इसका समाधान है। सड़क सुरक्षा से संबंधित अनुभव की साझेदारी की। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें पुलिस, सड़क संकेत, सिग्नल से जुड़ी यातायात नियंत्रण प्रणाली के बारे में बताया गया।चालकों को कहा गया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट को जरूर बांधे। यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे दे तो सड़क दुर्घटना में मरने वालो के आकड़े को कम किया जा सकता है।श्री शुक्ला ने सीपीआर का डेमो हार्ट अटैक में जीवन बचाने का डेमो दिया इस अवसर पर मनोज शर्मा मृदुलेन्द्र सिंह प्रवेश तिवारी राजीव श्रीवास्तव, यस मेहता, ए के राव ,अभिषेक मिश्रा धर्मेंद्र सिंह राजपूत प्रदीप वर्मा, फायर सुपरवाइजर आशुतोष शुक्ला प्लांट के कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।