Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:39 AM

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर बैठक,कई मुद्दों पर चर्चा ।

हाजीपुर / मुजफ्फरपुर (वैशाली) कौमी असातिजह तंजीम के प्रदेश संयोजक मोहम्मद रफी ने बताया कि आज प्रदेश कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक फैज काॅलोनी में हुई।जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में दस हजार मतदाता बनाए जाएंगे।मोहम्मद रफी ने बताया कि आज की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ताजुल आरफीन ने की।उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस बात पर जोर दिया कि अधिक से अधिक मतदाता बनाया जाए और संगठन के दायरा को बढ़ाया जाए।दस हजार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को निर्देश दिए गए हैं।बैठक में प्रदेश सचिव मोहम्मद ताजुद्दीन,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नदीम अनवर,मोहम्मद अमानुल्लाह , नसीम अखतर,शमशाद अहमद साहिल,मोहम्मद हम्माद, सिबगतुल्लाह रहमानी और मोहम्मद एजाज आदि शामिल थे।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap