बिहार कृषि सेवा के विभिन्न पदों पर पर नियुक्ति हेतु लिखिjत (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता 1 या 2 मार्च तक।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट।
मुज़फ्फरपुर बिहार।
मुजफ्फरपुर जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा संयोजक के रूप में श्री संजीव कुमार, अपर समाहत्र्ता -सह- अपर जिला दण्डाधिकारी, मुजफ्फरपुर समन्वय करते हुए परीक्षा संचालन में आवश्यक सहयोग करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन/ कैल्कुलेटर/ब्लूटूथ/वाई-फाई गैजेट/इलेक्ट्राॅनिक पेन/पेजर/Wrist Watch (सामान्य/ैSmart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नही दिया जायेगा। परीक्षा के अवसर पर विशेष अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु दिनांक 01.03.2024 एवं 02.03.2024 को पूर्वाह्न 07ः30 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय सभाकक्ष के उपरी तल में कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्री इन्द्र कुमार कर्ण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, मुजफ्फरपुर, मोबाईल-8969602197 एवं कार्यकारी प्रा॰अ॰नि॰ (प्रशि॰) सरबर खाॅ, पुलिस केन्द्र मोबाईल-7033018162 की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र पर 13 स्टैटिक दण्डाधिकारी -सह- प्रेक्षक, 07 जोनल दण्डाधिकारी एवं 03 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।