दहेज की बली पर एक और बेटी चढ़ी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
दहेज की बली पर बेटियों का चढ़ने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है,नित्यदिन इस तरह की घटना सामनेआ रही है,इसी क्रम में,राम बच्चन दास की बेटी,चंदा देवी,उम्र 22 वर्ष का शादी पुरसुत्तमपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरसुत्तीपूर गांव में उपेंद्र दास के साथ हिंदू रीति रेवाज से 9 माह पूर्व में हुई थी,जहा ससुराल वाले दहेज में बोलोरो गाड़ी की मांग को लेकर को लेकर प्रसारित करते मारपीट करते गाली गलौज करते थे,गाड़ी की मांग पूरी होते नहीं देख महिला को गला दबाकर ससुराल वालो के द्वारा मार दिया गया,गांव वालो को सूचना मिलते ही ग्रामीण, नौविवाहिता के परिजनआनन फानन में पहुंचे,तो घर में महिला का शव मिला,साथ ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके थे,बगल के घर में दो देयादिन महिला को पुरसुत्तमपूर थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया है,बाकी के लोग फरार बताए गए हैं।