11से 13 फरवरी तक शस्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जिला में 11 से 13 फरवरी तक शास्त्रों का भौतिक सत्यापन होगा, इसके लिए दंडअधिकारियों के प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
11 से 13 फरवरी तक शस्त्र अनुज्ञप्तिधारीयों ने धारित शास्त्रों का भौतिक सत्यापन संबंधित थाना में सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक करेंगे।
शास्त्रों के सत्यापन को लेकर थाना वार्ड दादा अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की गई है जिला दंडाध्यकारी दिनेश कुमार राय ने प्रतिनियुक्ति दांडी अधिकारियों को निर्देश दिया है की अनुमति पुस्तिका पर चश्मा किए गए फोटो का मिलान करके ही शास्त्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वैसे अनुज्ञप्ति धारी जिनका अनुज्ञप्ति पूर्व में दूसरे थाने से निर्गत है, लेकिन वर्तमान में किसी दूसरे थाने में निवास करते हैं,वैसेअनुज्ञप्तिधारीयों को निवास करने वाले स्थान थाना का सुधार करने के लिए₹500 शुल्क के चालान के माध्यम से जमा करेंगे,जमा चालान के की प्रति,निवास प्रमाण पत्र, हाल का पासपोर्ट साइज फोटोआवेदन के साथ जिला शास्त्र शाखा में संबंधित थानेदार समर्थित करेंगे। शास्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभिन्न दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है,इसमें नगर थाना में डीसीएलआर बेतिया,मनवापुल थाना में सदर बी डीओ,मुफस्सिल थाना में सदर सीओ,मझौलिया थाना में सीओ,जगदीशपुर थाना में नौतन बीडीओ,नौतन थाना में सीओ,बैरिया थाना में सीओ, श्रीनगर थाना में बीडियो बैरिया जोगापट्टी थाना में सीओ, नवलपुर थाना में बीडिओ जोगापट्टी, शनिचरी थाना में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी,चनपटिया थाना में सीओ,सिरसिया ओ पी में बीडीओ चनपटिया,कालीबाग ओ पी में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बेतिया,बानुछप्पर ओ पी कार्यपालक दंडाधिकारी बेतिया,कुमारवाग ओ पी में पंचायती राज पदाधिकारी चनपटिया की प्रतिनियुक्ति की गई है।शिकारपुर थाना में सीओ नरकटियागंज,साठी थाना में बीडीओ लोरिया, सहोदरा थाना में बीडीओ गौनाहा,मटियारिया थाना में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गौनाहा,मैनाटांड़ थाना में सीओ, पुरुषोत्तमपुर थाना में सीओ मैनाटांड, इनरवा थाना में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मैनाटांड, भागहा में बीडीओ मैनाटांढ,मानपुर थाना में बीडी ओ,मैनातांढ, गोपालपुर थाना में बीडीओ सिकटा, बालटेक थाना में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सिकटा,कंगाली थाना में सिकटा सीओ का पदस्थापन डंडाअधिकारी के रूप में की गई है।