पराक्रम दिवस, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत, चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
प्रधानमंत्री पराक्रम दिवस, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय,कुमारबाग,बेतिया के परिसर में,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें 58 छात्राएं भाग ली,जिसका शुभारंभ प्राचार्य विवेकधर दुबे ने किया।अस्मिता गुप्ता ने परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री की संकल्पन को उद्घाटित करते हुए अपने विचार रखें।नवमी की छात्रा,आयुषी प्रियदर्शी ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,जवाहर नवोदय विद्यालय के आर्य सुमन, द्वितीय स्थान,एजी मिशन की शाजिया परवीन,तृतीय स्थान केंद्रीय विद्यालय की कला कुमारी,चतुर्थ व पांचवा स्थान क्रमश:सेंट जोसेफ स्कूल की दीपाकुमारी,सदाफ वसीम ने प्राप्त किया।पुरस्कार वितरण प्राचार्य ने किया।इस आयोजन में राजन कुमार, संचालन,हिंदी शिक्षक व धन्यवाद ज्ञापन, सामाजिक विज्ञान के शिक्षक डॉअशोक कुमार ने किया। इस व्हाट्सएप पर प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं के बीच यह संदेश दिया के परीक्षा के समय छात्राओं को खुले दिल से इसके तैयारी करनी चाहिए ना कि इस पर किसी तरह से गलत दृष्टिकोण से सोचना चाहिए पढ़ाई करते समय छात्राओं को अपने मानसिक संतुलन को भी केंद्रित करते हुए वास्तु विषय पर ध्यान आकर्षित करके उसको याद करने की अपनी पहली प्राथमिकता देनी चाहिए। परीक्षा के समय छात्राओं को विभिन्न रूप से अपने मन मुताबिक विषय वस्तु को देखते हुए परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्नों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए इसको अपने दिल और दिमाग में बैठा कर परीक्षा के दिन उसे विषय से संबंधित प्रश्नों को अच्छी तरह से हल करना चाहिए ताकि परीक्षा उत्तर हो सके।