अमवा हजरत शहीद बाबा का आस्ताना हिंदू मुस्लिम एकता का संगम है- सैय्यद इरशाद अहमद
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
४१ सालाना उर्स मुबारक अमवा कुटी निकट भटहट आस्ताना पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गद्दी नशीन खादिमा अजरुन निशा दीदी की सर परस्ती में बड़े अदवो एहतराम के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद थे खादिमा अजरुन निशा दीदी ने हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत शहीद बाबा का उर्स के मौके पर विभिन्न धर्मो के मानने वाले उर्स में शिरकत करते हैं तथा सभी की मुरादे पूरी होती है बाद नमाज फजर बाबा का गुस्ल कुरान खानी का आयोजन हुआ तथा सारी रात लंगर फातिहा मेला चला रहा मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता का संगम अगर किसी को देखना है तो आज इस आस्ताना पर आ कर देखें सभी धर्म के मानने वाले अपनी हाजिरी लगा रहे हैं तथा उनकी मुरादे भी पूरी होती है कव्वाली का जबरदस्त मुकाबला मोहतरमा नाज वारसी बनारस व इश्तियाक भारती गाजीपुर के बीच चला जो सुबह तक चलता रहा हम अपनी कमेटी की तरफ से उर्स इस कमेटी के सभी लोगों का जोरदार इस्तकबाल करते हैं प्रोग्राम उर्स के संयोजक मेला प्रभारी नवी शेर अली हाजी अली अहमद खुर्शीद अहमद गोल्डन यस यस निगम थे जिन्होंने प्रेम भाई चारगी व एकता का मशाल जलाने का कार्य किया
इमामबाड़ा मुतवलियान कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा यह आस्ताना आपसी एकता का मिसाल है जिसकी जितनी तारीफ किया जाए कम है हम इस कमेटी के लोगों का जोरदार इस्तकबाल करते हैं
मुख रूप से मोहम्मद अनीस एडवोकेट काजी आदिल आमीन यस यस निगम एडवोकेट अफरोज आलम कैश अख्तर रईस अहमद मुमताज अंसारी खुर्शीद अहमद हाजी अली अहमद तमाम लोग उपस्थित थे