घड़ी मिस्त्री का बेटा बना एससी - एसटी कल्याण पदाधिकारी
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया,बिहार।
जिले के खिजरसराय प्रखंड के कुड़वा बाजार के अब्दुल मन्नान के पुत्र गुफरान आलम ने बीपीएससी से 293 वां रैंक प्राप्त कर एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित हुआ है, गुरफान अभी कोलकाता में रेलवे में ग्रुप डी में कार्यरत हैं, उन्हें यह नौकरी भी पांच महीने पूर्व मिली थी।खिजरसराय के यशवंत उच्च विद्यालय से 2014 में मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद 2016 में कासमी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट परीक्षा पास किया और मगध विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगें रहे। गुरफान के पिता खिजरसराय में घड़ी बनाने का काम करते थे।