बंधन बैंक कर्मी की डिक्की तोड़कर चोरों ने1.31लाख उड़ाए।
शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ पर स्थित,मनसाटोला मस्जिद के पास वसूली करने गए बंधन बैंक के कर्मी,बृजकिशोर की बाइक की डिग्गी तोड़कर बदमाशों ने 1.31लाख चोरी कर चंपत हो गए।बैंक कर्मी,बृजकिशोर लोन बांटने का कार्य करते थे, संवाददाता को बताया गया कि रुपया वसूली के लिए मनसा टोला मस्जिद के पास एक घर के दरवाजे पर पहुंचे थे,जैसे ही बैंक कर्मी एक महिला के घर में घुसकर वसूली करने गए,थोड़ी देर के बाद लौट के आने पर देखा कि डिक्की तोड़कर1.31लाख गायब हो चुका है। बंधन बैंक कर्मी बृजकिशोर ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी।मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच करना शुरू कर दी है।थानाअध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया,पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।बैंक कर्मी से भी पूछताछ की जा रही है,जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।