Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:14 AM

वैशाली जिले में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद, शिव चंद्र राम, मुकेश रौशन, चिराग, वीणा ने दी मुसलमानों को ईद की मुबारक बाद

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/महुआ /जन्दाहा (वैशाली)

जिले के विभिन्न प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद।इस अवसर पर मुसलमानों ने ईदगाह,मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा कर मुल्क में आपसी भाईचारे,अमन व चैन, सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए अल्लाह के दरबार में हाथ उठाकर दुआ की।वहीं महुआ नगर परिषद वार्ड नंबर 23 कब्रिस्तान रोड मे महुआ मुकुंदपुर निवासी समाजसेवी व शिक्षक मास्टर मोहम्मद दिलशेर के आवास पर ईद की मुबारक बाद देने पहुंचे प्रारम्भिक शिक्षक संघ महुआ इकाई के उपाध्यक्ष अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद और शिक्षक साथी ब्रजकिशोर कुमार, अनील कुमार सुमन, अरविन्द कुमार,अमोद पासवान,कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम लग्न भारती,वैशाली उच्च माध्यमिक विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष रविंद्र कुमार,शिवनाथ कुमार, रंजीत कुमार, किशुनदेव पासवान, विपिन कुमार के साथ भारी संख्यामे शिक्षक साथी पहुंच कर ईद की मुबारक बाद दिया।वहीं पूर्व मंत्री हाजीपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार श्री शिवचन्द्र राम अपने पूरे दल बल के साथ मुबारक बाद देने पहुंचे पूर्व मंत्री के आने के बाद महुआ नगर परिषद वार्ड नंबर 23 कब्रिस्तान रोड महुआ मुकुंदपुर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद पेश किया और जोर जोर से सांसद उम्मीदवार शिवचंद्र राम जिंदा बाद का नारा लगाना शुरू कर दिया।इस मौके पर शिवचंद्र राम के साथ महुआ मुकुन्दपुर पैक्स अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार उर्फ बच्चा बाबू,सफदर इरशाद, अनील गुप्ता,मोहम्मद सद्दाम,पंकज कुमार, दिनेश कुमार हिमांशु, श्रीकांत कुमार,मोहम्मद अमजद,मोहम्मद दिलशेर के आवास पहुंच कर मोहम्मद दिलशेर को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद पेश किया और सेवईया खाकर आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का मिसाल पेश किया।शिवचंद्र राम ने सभी धर्मो के लोगों को आपस मे मिलजुल कर रहने को कहा।उन्होने जोर देकर कहा हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई आपस मे सब भाई भाई हैं।वहीं शिक्षक मोहम्मद दिलशेर ने ईद मुबारक के मौके पर सामाजिक एकता का पैग़ाम दिया।वहीं जिले जन्दाहा प्रखंड में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस दौरान हजरत जन्दाहा बाज़ार स्थित ईदगाह में हाफिज मोहम्मद एहतेशाम अहमद की इमामत में ईद उल फितर की नमाज सुबह आठ बजे अदा की गई।इस अवसर पर जन्दाहा के मुसलमानों ने अपनी परंपरा को जीवंत करते हुए सदियों से चल रही रिवायत को कायम करते हुए एक एक मुसलमानों के घर जाकर गले मिलकर सबको ईद मुबारक कहा।वहीं हजरत जन्दाहा जामा मस्जिद के खतीब व इमाम एहतेशाम अहमद,सेक्रेट्री मोहम्मद हारून,मोअज्जीन हाजी मोहम्मद शफीक अंसारी,खजांची मोहम्मद जमाल,मोतवल्ली मोहम्मद शाहनवाज अता,समाजिक कार्य कर्ता जमशेद आलम,मोहम्मद मुमताज,शिक्षक मोहम्मद इम्तियाज अहमद आदि समेत दर्जनों मुसलमानों की टोली जन्दाहा बाज़ार स्थित एक एक मुसलमानों के घर पहुंची और गले मिले,सेवईयां खाई और ईद की मुबारक बाद पेश की।जबकि जन्दाहा प्रखंड के चांद सराय में ईद की मुबारक बाद पेश करने राजद नेता संजय राय पहुंचे।वहीं महनार की विधायिका वीणा सिंह ने भी जन्दाहा के मुसलमानों के घर जाकर ईद की मुबारक बाद पेश की।जबकि हाजीपुर लोक सभा से एनडीए के उम्मीदवार व लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी ईद के मौके पर महुआ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर मुसलमानों से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद पेश की।वहीं महुआ से राजद विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन ने भी महुआ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मुसलमानों से मुलाकात की,गले मिलकर ईद की मुबारक बाद पेश किए।जबकि महनार,सहदेई बुजुर्ग, राघोपुर, राजापाकर, बिदुपुर,पातेपुर, लालगंज आदि प्रखंडों में भी हर्षोल्लास के साथ मुसलमानों ने ईद मनाई।इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सभी ईदगाह, मस्जिद पर अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।

Karunakar Ram Tripathi
81

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap