Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:53 AM

राजसूय महायज्ञ में सार्थक सहयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का सफर 30वें दिन पूरा।

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश

सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम डुहा बिहार में स्थित बाबा बालखंडी नाथ जी के आश्रम पर हो 40 दिन के 108 कुंडिया कोटि होमात्मक अद्वैत राजसूय महायज्ञ में सार्थक सहयोग फाऊंडेशन ने आयोजित शिविर कैम्प का आयोजन किया है जो 30दिन का सफर सबके सहयोग से पूरा हो गया। सार्थक सहयोग फाऊंडेशन के निदेशक शशांक चतुर्वेदी जी ने बताया कि शेष बचे 10 दिन में और अच्छे से पूरा करने के लिए अन्य जनपद के कार्यरत चिकित्सक को आमंत्रित किया गया है जिससे आम जनमानस का इलाज और अच्छे से कराया जा सके। 

30 वे दिन क्षेत्र वासियों के इलाज हेतु के डॉ चंद्रकांत वर्मा जनरल फिजिशियन एवं डॉ आकृति कुशवाहा महिला रोग विशेषज्ञ जी के द्वारा रोगियों का इलाज किया गया। 

अब तक इस शिविर में विशेष योगदान डॉ अंकित चौबे, डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ सूर्यभूषण तिवारी जी के द्वारा का हो रहा है। तथा प्रियांशु मेडिकल एवं पैथलब मालदा के सहयोग से शिविर में निःशुल्क खून जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।

 हमारी टीम के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में लगभग प्रतिदिन 300 से अधिक लोगों को चिकित्सा सलाह तथा दवाएं दिया जा रहा है। शिविर की व्यस्था देख रहे दुर्गेश चतुर्वेदी जी ने बताया कि सार्थक सहयोग फाऊंडेशन की द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प में अब तक 6000 से अधिक मरीजों को दवा वितरण कर दिया गया है जिसका विवरण भी रखा जा रहा है। हमारा 

 मुख्य कार्य सभी लोगों को निरोग रखने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष योगदान मांधाता यादव, जितेन्द्र यादव, आकाश यादव , मनीष विश्वकर्मा , रनजीत कुमार, अनीश कुमार एवं रीतू यादव आदि सम्मानित बंधु द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है।

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap