Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:00 PM
धार्मिक / Feb 12, 2023

तुर्कीया भूकम्प पीडितों के लिए दुआ और मदद करें - तौहीद रज़ा

इमाम अहमद रज़ा ट्रस्ट काठमांडू द्वारा नेपाल गवरमेंट के माध्यम से तुर्कीया को राहत सामग्री रवाना करने पर नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने की सराहना।

नेपालगंज, नेपाल। 

तुर्कीया में आई भूकम्प आपदा से इस समय पुरे मुल्क में अफरा तफरी मची हुई है,हर तरफ लाशें,ज़ख्मी लोगों की चीखें और हर ओर बडी बडी इमारतों का मलबा दिखाई दे रहा है,शहर के शहर खंडरात में बदल गए हैं,पुरा विश्व इस आपदा पर दुखी है,ऐसे में मानवतावाद हमें यह सिखाता है कि हम बिना भेदभाव के मानवता की मदद करें,बेशुमार लोग तुर्कीया में इस समय बेघर और मुफलिस हो गए, नजाने कितनों ने अपने सगे संबंधी खो दिए,यह समय बढ कर उनकी मदद करने का है,कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम हम उनके लिए दुआ ही कर सकते हैं।जो लोग इन आपदा पीडितों की मदद करना चाहते हैं वह इमाम अहमद रजा ट्रस्ट काठमांडु के जिम्मेदारान से संपर्क कर के मदद पहुँचा सकते हैं।आज ही इमाम अहमद रजा ट्रस्ट की ओर से नेपाल गवरमेंट के माध्यम से राहत सामग्री तुर्कीया रवाना की गई है,इस संबंध में नेपाली मुस्लिम स्टूडंट्स ऑर्गनाइजेशन कार्यालय नेपालगंज पर एक मिटिंग कर अध्यक्ष तौहीद रज़ा ने तुर्कीया भूकम्प पीडितों के लिए दुआ कराई और मदद की अपील की,साथ ही इमाम अहमद रजा ट्रस्ट काठमांडु ने अपने प्रतिनिधिमण्डल मौलाना इरफान मौलाना अमजद आदि के द्वारा नेपाल गवरमेंट के माध्यम से जो राहत सामग्री भेजी उसकी सराहना करते हुए कहा कि हर जगाह से मदद के लिए लोगों को आगे आने की ज़रूरत है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap