Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:32 AM

रोटी बैंक के सदस्यों ने रात में गरीबों को कराया भोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय रोटी बैंक के सदस्यों ने पीली जर्सी पहन एक टीम बनाकर,शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नंगे,भूखे,गरीब, वृद्ध,लाचार,महिला,पुरुषों को जो सड़क के किनारे अलाव जलाकर अपने जीवन व्यतीत कर रहे थे,उनको भरपेट खाना खिलाया।रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के संस्थापक - सह-अध्यक्ष संजू गिरी ने संवाददाता को बताया कि रोटी बैंक की टीम में 256 आजीवन सदस्य हैं,जो वर्ष में किसी भी दो दिन के भोजन हेतु सहयोग प्रदान करते हैं,वही 21सक्रिय सदस्य हैं,जो प्रत्येक दिन रात्रि में भोजन वितरण करने में बारी बारी से अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं,जिनमें प्रकाश गुप्ता,अंकित कुमार बरनवाल, कृष्णअग्रवाल,विनीत कुमार, अंकित राज गुप्ता,दीपू सराफ, सादिक हुसैन,कुश कश्यप, निखिल बरनवाल,नितेश पांडे, अंशु कश्यप,रोहित सर्फ,राहुल पटेल,सतीश गुप्ता,अंशु पटेल, बिट्टू सिंह,नीरज राजपूत, कृष्ण सिंह,संदीप जयसवाल, रूद्र विवेक पटेल,ओमकार कृष्ण कुमार शामिल है। इस रोटी बैंक के सदस्य अपने श्रम संसाधन से और लोगों से मिलने वाली आर्थिक सहायता से शहर के युवाओं की टीम शहर के चौक चौराहा,गली मोहल्ले में जीवन यापन करने वाले मजबूर गरीब,असहाय, वृद्ध,विकलांग लोगों को उनका पेट भरने का काम करते हैं,इस रोटी बैंक ट्रस्ट के माध्यम से भूखे,प्यासे लोगों को पेट पर खाना मिल जाता है,जिससे इस ट्रस्ट के सदस्य पुण्य के भागीदार बनते हैं।

Karunakar Ram Tripathi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap