क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम हर्षउल्लास,अपार भीड़ के साथ हुआ संपन्न,चहुंओर खुशी का माहौल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,क्रिश्चियन समुदाय का गिरजाघर में बड़ा दिन के अवसर पर,अपार भीड़ प्रार्थना करने के लिए उम्र पड़ी,इसमें छोटे-छोटे,नन्हे मुन्ने बच्चों,के साथ,युवक/यूतियां,स्त्री/पुरुष,वृद्धजन केअलावा अनेक धर्म के लोग भी रंग बिरंगी कपड़े में से सुसज्जित होकर प्रार्थना के लिए गिरजाघर में उपस्थित हुए। गिरजाघर में लगभग 2 से 3 घंटे तक प्रार्थना चली,जिसमें सांताकलॉज,केअलवा विभिन्न प्रकार के फूल माला,रंग बिरंगी सितारे,चमकीली बिजली के कहकाशा,फुलझड़ी इत्यादि से पूरे गिरिजाघरों को सजाया गया था। बड़ा दिन के अवसर पर जिले के विभिन्न गिरिजा घरों में प्रभु यीशु एवं माता मरियम के आगे कैंडल जलाकर अपने घर आनंद तथा जीवन के सुख समृद्धि के लिए सभी श्रद्धालु प्रार्थना करते नजर आए,जहां नगर के क्रिश्चियन क्वार्टर के जिला गिरजाघर में इतनी भीड़ रही के सड़क मार्ग से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था,वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी,इसके अलावा दुर्गा मंदिर के पास स्थित सबसे पुराने गिरजाघर में भी भीड़ नजरआई,इसी तरह बानुछापर स्थित पादरी दुसैया,चकनी, नौतन के गहीरी विक्टोरिया मिशनरी,सिकटा के पुरैनाडीह,चनपटिया, रामनगर,ख्रीष्ट राजा हाई स्कूल,संत जेवियर्स हाई स्कूल संततरेसा हाई स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों में क्रिसमस डे की धूम रही,जहां सांटा कलौज के भेष धारण करके बच्चों के बीच टॉफी और मिठाइयां बांट कर लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस डे की बधाई दी। क्रिसमस डे की सजावट देखते ही बन रहा था। इस क्रिसमस डे पर,राकेश डिक्रूज,नवीन इलेजा,मेरी पूनम,जॉर्ज पियूष,मेरी एडलिन,अविनाश क्रिस्टोफर,रेमी हेनरी पीटर,जेम्स पॉल इत्यादि बधाई देने वालों में थे। गिरजाघर में बड़ा दिन के अवसर पर प्रभु यीशु से अपने राष्ट्र और समाज के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना सभों ने मिलकर किया।