बगहा के पूर्व एसडीपीओ व बाल्मिकी नगरथाना के पूर्व थानाअध्यक्ष पर कोर्ट ने लिया संज्ञान।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
व्यवहार न्यायालय बगहा के एक अधिवक्ता,रत्नेंद्र नाथ तिवारी के साथ मारपीट करने और फर्जी तरीके से मामला बना कोर्ट में पेश करने के मामले को लेकर,बगहा के पूर्व एसडीपीओ,संजीव कुमार व वाल्मीकि नगरथाना के पूर्व थाना अध्यक्ष, जयप्रकाश सिंह पर कार्रवाई करने को लेकर कोर्ट ने एक मामले में संज्ञान लिया है,शीघ्र ही इस मामले में दोनों अधिकारियों पर सम्मन भेजा जाएगा। इस आशय की जानकारी संवाददाता को वरीयअधिवक्ता, रत्नेंद्र नाथ तिवारी ने दी है। घटना के संबंध में संबंधितअधिवक्ता ने संवाददाता को बताया कि अधिवक्ता दिनकर ने नारायणपुर चौक पर पुलिस को एक ग्रामीण को मारते हुए देखा,तो उसका कारण जानने के लिए वहां पहुंचे गए,उसी समय एसडीपीओ ने दिनकर कुमार को पीटकर हजरत में बंद कर दिया,इतना ही नहीं, उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया गया,जिसके वाद में न्यायालय में न्याय के लिए परिवाद एसीजेएम के यहां दायर किया गया,यह मामला वर्ष 2019 का है,जिसमें न्यायालय ने इन दोनों पुलिस पदाधिकारी पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की है।