दो महिलाओं के अपहरण का मामला हुआ उजागर
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मझौलिया थाना क्षेत्र के दो अलग गांव से 2 महिलाओं का पालन कर लिया गया है।
मामले में मझौलिया थाना में अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कराई गई है थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताएं कि प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है थाना क्षेत्र के एक गांव चाहिए भाई शुक्लाबार को 26 वर्षीय महिला गायब हो गई महिला के पति को भी किया लेकिन वह नहीं मिली पति मुझे पत्नी का मोबाइल फोन चेक किया तो आधी रात को एक नंबर से महिला के मोबाइल फोन पर वीडियो और ऑडियो कॉल आया था करीब 2 घंटे तक बात हुई थी मामले में महिला के पति ने उक्त मोबाइल फोन के धारक जोगा पट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी हीरालाल पासवान के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। भाई एक दूसरी घटना में है दूसरे गांव से महिला के अपहरण के मामले में उसकी मां ने प्राथमिक की दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उपेंद्र सहनी,हिरामन सहनी,रविंद्र सहनी को आरोपित किया है।आरोपीतों पर विवाहिता पुत्री के अपहरण करने का आरोप है।उधर गौनाहा थाना क्षेत्र के गांव से भी एक किशोरी लापता हो गई है, किशोरी की मां ने गौनाहा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई है।इन दिनों महिलाओं, किशोरियों, युवतियों के लापता होने, अपहरण करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस प्रशासन भी है कि मूकदर्शक बनी रहती है।