Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:51 PM
व्यापार / Oct 21, 2024

दिवाली बाजार का आयोजन 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होगा।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

दीपावली बाजार का आयोजन मोतीझील लॉन नं 02 में दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजन कराया जाएगा।प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण हैन्डीक्राफ्ट के स्टाल जिसमें दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं, सिल्क, खादी एवं विभिन्न प्रकार के वस्त्र इत्यादि एवं दीपावली त्योहार से संबंधित वस्तुएं एवं आयुर्वेद व स्वदेशी चिकित्सा एवं स्वदेशी कला आधारित आभूषण इत्यादि साथ ही व्यंजन संबंधित स्टाल रहेंगे। एक की छत के नीचे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सामान भारी छूट के साथ कानपुर वासियों को लाभ का सुनहरा अवसर मिलेगा।हर घंटे लकी ड्रॉ के माध्यम से ढेरों उपहार दिये जायेंगे दीपावली बाजार का समय दोपहर 02:00 बजे से रात्री 10:00 बजे तक है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आमिर सि‌द्दीकी, राहुल दीक्षित, कपिल सब्बरवाल,विक्रम,वारिस सि‌द्दीकी,आदि लोग मौजूद थे।दीपावली बाजार के मुख्य प्रायोजक है बिरयानी वालाज़,अशोक मसाले,गोलडी मसाले, कैच मसाले,मोर डिटर्जन्ट पाउडर,पायलट पेन, स्पेसफाइ मसाले, बी०पी०एल०।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
74

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap