राजदअल्पसंख्यक प्रकोष्ट के मनोनीत, जिलाअध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत।
शाहबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के
इंदिरा चौक,नया टोला,वार्ड नंबर12 स्थित,इमरजेंसी हॉस्पिटल में,जिला राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मनोनीतअध्यक्ष, सादिक खान केअभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए,स्थानीय विधान पार्षद, इंजीनियर सौरभ कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लाभांवित योजनाओं को सभी कार्यकर्ता,अपने निचले स्तर तक के लोगों को जानकारी देने का काम करें ताकि हरेक जनता सरकार द्वारा घोषित लाभांवित योजना का लाभ उठा सकें।पार्टी के स्थानीय विधान पार्षद,ई सौरभ कुमार ने आगे कहा कि आज के समय में 35% युवा राज्य की दिशा दशा बदल सकते हैं,आने वाले दिनों में चुनाव संभावित है।कार्यकर्ता पूरी तैयारी अपने उमंग, हौसला के साथ संभावित चुनाव में अपना अग्रणी भूमिका निभाएं,साथ ही पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को जीत दिलाने में तन मन धन से लगकर,केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के जिलाअल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मनोनीत अध्यक्ष, सादिक खान ने कहा कि जो भीअल्पसंख्यक समाज के लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभांवित योजनाएं के बारे में अभी तक नहीं जान सके हैं,उनके बीच जाकर उनको समझा बुझा कर,पार्टी के संगठन के सदस्य काम करें। इस मौके पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों में प्रभु यादव,मुख्य वक्ता सह मीडिया प्रभारी,अरुण सिंह, उपाध्यक्ष, कृष्णा यादव,जिला महासचिव परवेज अख्तर,जफर अंसारी, इमरान आलम,जिला उपाध्यक्ष,डॉ इमदाद आलम, कार्यक्रम के व्यवस्थापक,सनी खा,प्रमोद मणि के अलावा सैकड़ों कि संख्या में पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता की उपस्थिति सराहनीय रही। उपस्थित रही।