Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:48 AM
धार्मिक / Sep 28, 2023

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मार्ग पर टीम अहलेबैत ने लगाया स्टाल।

निःशुल्क जलपान के साथ किया फल वितरण।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

ईद मिलादुन्नबी यानी बारावफात का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर मुस्लिम समाज ने पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह महफ़िल ए मिलाद का आयोजन किया और जुलूस निकाला । इस अवसर पर रबी उल अव्वल के मौके पर टीम मिशन अहलेबैत ने अपने कार्यालय पर इस्लामिक झंडारोहण किया व मिलाद की महफ़िल सजाई जिसमें वक्ताओं ने पैगम्बर मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर लोगों ने नाते पाक भी पढ़ी। टीम की जानिब से यतीमखाना घासीकटरा से गुज़रने वाले तमाम जुलूसे मुहम्मदी में आए हुए लोगों को निःशुल्क जलपान विरतण किया गया। इसके अलावा प्यारे नबी के जन्मदिन के अवसर पर टीम मिशन अहलेबैत की जानिब से जरूरतमंदो में फल और अन्य जरूरत की चीज़े बाटी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सैय्यद दानियाल हैदर शम्सी, वक़ार चिश्ती ,खुर्शीद आलम, इस्हाक़ वारसी , वसीम वारसी , फज्ल सिद्दीकी़ , ज़ुबैर शम्सी, समीर हैदर , कैफ़ हाशमी, अमन वारसी, राज़िक वारसी, अयान वारसी, हाफ़िज सुहैल वारसी, अमन चिश्ती, यासीर वारसी ,मुहम्मद साक़िब आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
81

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap