शिक्षा से हर स्तर पर बदलाव संभव - डॉ. टांक
- विद्यालय में पेयजल समस्या का किया निराकरण, उपकरण भेंट।
-समाजसेवी अक्षित जैन ने निर्मित सुविधा क्षेत्र का किया उद्घाटन।
वसीम अकरम
जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के संस्थापक वरिष्ठï उपाध्यक्ष एवं कठपुतली नगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने कहा कि शिक्षा से समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। शिक्षा ही वह पूंजी है, जिससे मनुष्य भाव का आना स्वाभाविक है। इसके माध्यम से हर स्तर पर बदलाव संभव है। डॉ. टांक यहां आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
भवानी सिंह रोड, कठपुतली नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी अक्षित जैन के सहयोग से निर्मित टॉयलेट्स का उद्घाटन किया गया। वहीं अक्षित जैन, समाज सेविका ऊषा बरड़िया, गुलाब बोथरा एवं डॉ. ओपी टांक द्वारा किए गए सहयोग की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर समाजसेविका ऊषा बरड़िया द्वारा विद्यालय में पेयजल समस्या का निराकरण करते हुए विद्यालय को मोटर भेंट की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कठपुतली नगर विकास समिति अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं शाला प्रधानाध्यापिका ने सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया। इसी के साथ डॉ. टांक ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।