Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:56 AM

केआर स्कूल बेतिया के पूर्व छात्र,राहुल नवीन बने ई डी के प्रभारी निदेशक,जिला हुआ गैरवाणित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

देश को गौरवान्वित करने वाली चंद्रयान 3 की सफलता में योगदान देने वाले,केआर स्कूल बेतिया के छात्र रहे, इसरो वैज्ञानिक,लालमणि के बाद इसी विद्यालय के1983 में दसवीं क्लास पास छात्र,राहुल नवीन की उपलब्धि के बाद इस विद्यालय का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है।राहुल नवीन को सुप्रीम कोर्ट केआदेश पर,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा परिवर्तन निदेशालय अथवा ई डी का नया प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है,यह अपने पद पर तब तक काम करते रहेंगे,जब तक सरकार अध्यक्ष के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं कर देती है। राहुल नवीन वर्तमान में ई डी के मुख्यालय में विशेष निदेशक सह मुख्य सतर्कता पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है।आईआरएस,राहुल नवीन, संजय कुमार मिश्रा का जगह लेंगे।1993 बैच के आईआरएस को इस पद पर नियुक्त होने से पूरे विद्यालय परिवार और पूरे जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इस केआर स्कूल से सैकड़ो छात्र देश के विभिन्न भागों में विभिन्न उच्च स्तरीय पद पर कार्यरत हैं।इनमे से एक राहुल नवीन,कानपुर केआईटीआई से बीटेक की डिग्री प्राप्त किए हुए हैं,बाद मे लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईआरएस के लिए चाइनीस किए गए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap