पर्यावरण बचाने के लिये सब लगाये एक पौधा - वीरेन्द्र कुमार पूर्व आई.जी.
अवधेश कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
आचार्य विश्वभर शरण पाठक पार्क आवास कालोनी शाहपुर में सेनि. पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश ने अपने जन्म दिन के अवसर पर वृक्षारोपण किए।
विरेन्द्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिये वृक्षारोपण और उन वृक्षों का संरक्षण बहुत ही जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिये सभी नगरवासी आगे आये और एक पेड़ अवश्य लगाये और उसके बड़े होने तक उसका देखभाल करें। इस अवसर पर मदन मोहन श्रीवास्तव, विनीत कुमार श्रीवास्तव, एनडीआरएफ के आशुतोष मिश्रा, बांसगांव लोकसभा के सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, निधी श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।