Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:36 AM
अपराध / Jul 19, 2023

बैंक फ्रॉड पीड़ित को न्याय दिलवाने के लिए पुलिस कमिश्नर से मुलाकात।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

लॉकर से चोरी के मामले में खबरों में रहने वाली बैंक ऑफ इंडिया फूलबाग शाखा में बैंक के कर्मचारी की मिलीभगत से चेक चोरी और फिर उस चेक को दूसरे आधार कार्ड से कैश कराने का मामला सामने आया है।न्याय संघर्ष समिति के संरक्षक और वरिष्ठ व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मुकदमे का निर्देश दिया।फूलबाग कुरसवा निवासी मनोज बाजपई (मो 6394171704) के चाचा शिशिर बाजपई ने अपनी एसबीआई पीपीएन मार्केट के खाते की 40 हजार की चेक मनोज बाजपई के नाम बना कर मनोज को दे दी जिसको की मनोज बाजपई ने अपने बैंक ऑफ इंडिया एलआईसी फूलबाग की शाखा में 10 जुलाई को जमा कर दिया।पर तीन दिन बाद भी चेक पास नहीं हुई तो मनोज ने बीओआई शाखा में जाकर जानकारी ली तो पता चला की कोई चेक आई नहीं।मनोज ने शाखा प्रबंधक से शिकायत करी और सीसीटीवी जांच से पता चला की मनोज बैंक में चेक डालते आए थे तो फिर चेक ड्रॉप बॉक्स से गायब कैसे हो गई।मनोज ने चाचा के एसबीआई शाखा में जानकारी मांगी तो वो हैरान रह गया की उस ही चेक को कोई दूसरा मनोज बाजपई एसबीआई शाखा में आकर कैश करवा गया और उसने किसी दूसरे मनोज बाजपई नाम के आधार कार्ड का प्रयोग भी एसबीआई पीपीएन मार्केट में पैसा नकद निकलने में किया। न्याय संघर्ष समिति के संयोजक और व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता की जानकारी दी।और मनोज ने अभिमन्यु गुप्ता से संपर्क कर मदद मांगी।न्याय संघर्ष समिति के संयोजक और प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता आज मनोज बाजपई को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड के पास ले गए और शिकायत करी।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की बैंक ऑफ इंडिया के ड्रॉप बॉक्स में चेक डाल देने के बाद किसी अन्य को चेक बिना बैंक ऑफ इंडिया के किसी अधिकारी के मिलीभगत के तो मिल ही नहीं सकती।अभिमन्यु गुप्ता के साथ माल रोड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम गुप्ता,प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव दीपू,दक्षिण व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी मौजूद रहे।पीड़ित मनोज बाजपाई भी परिवार के साथ मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap