पानी से भरे गड्ढे में गिरने से अधेड़ की हुई मौत,मचा कोहराम,फैली सनसनी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी
गुनौली,वार्ड संख्या 34 निवासी,स्वर्गीय गणेश साह के पुत्र,बालकुवर शाह,उम्र 55 के डूबने से मृत्यु हो गई।पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालभेज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि परिजनों के द्वाराआवेदन प्राप्त होने के बाद हीअग्रतार कार्रवाई की जाएगी।मृतिका के चचेराभाई,प्रकाश कुमार ने संवाददाता को बताया कि घास काटने के लिए निकले थे,घास काटकर वापसआकर घास को धोने के लिए गए थे, जब तक पैर फिसल गया, पानी काअंदाजा नहीं मिला, जिसके कारण उसमें डूबने से उनकी मौत हो गई।मृतक का कोई औलाद नहीं था,यह अपने तीनों भाई में सबसे छोटे थे।