Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:15 PM
धार्मिक / Jul 04, 2023

महामंडलेश्वर कृष्ण दास ने गुरु को नमन कर मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव।

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में महामंडलेश्वर कृष्ण दास ने हनुमान जी का पूजन कर भोग लगाने के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत रमाकांत दास महाराज की प्रतिमा में पूजा ,अर्चन, पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन कर भोग लगाकर विशाल भंडारे का किया आयोजन।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पनकी धाम के नाम से जाना जाने वाला पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा पूरे प्रदेश ही नहीं देश में मानी जाती है। जो जन-जन की आस्था का केंद्र पंचमुखी हनुमान मंदिर मे गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन समारोह पूर्वक मनाया गया। आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर प्रातः काल पंचमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना महामंडलेश्वर कृष्णदास महाराज द्वारा की गई। उसके उपरांत अपने गुरु महाराज दिवंगत श्री श्री 1008 बड़े महंत बाबा रामाकांत दास की प्रतिमा में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित कर साथ ही उनके गुरु बलदेव दास जी को नमन कर गुरु वचन को याद कर आशीर्वाद मांगा गया। प्रातः काल ही हनुमंत लाल जी को भोग लगाकर विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया गुरु पूर्णिमा पर्व पर उनके भक्तों, श्रद्धालुओं ने उन्हें नमन कर आशीर्वाद लेकर विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम लगातार चलता रहा जहां श्रद्धालुओं ने बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।गुरु पूर्णिमा पर्व पर अपने गुरुजनों को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर व भव्य सजावट का आयोजन कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर तमाम राजनीति पदाधिकार व सरकारी अधिकारी व कर्मचारी ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया समारोह की व्यवस्था में प्रमुख रूप से संतराम द्विवेदी,गोरेलाल राजपूत, दिनेश बाजपेई, रमाकांत मिश्रा, नित्या बाजपेई, आरती त्रिपाठी अपनी महिला सदस्यों के साथ उपस्थित रही।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap