महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के अकमल कुरैशी ने हासिल किए 86.50 प्रतिशत अंक।
जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी परीक्षा परिणाम में राजकीय विद्यालयों के 10वीं के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। आदर्श नगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सैकंडरी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र अकमल वसीम कुरैशी ने 86.50 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय, टीचर्स एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। अकमल ने इसके लिए प्रिंसिपल सरवत बानो, अनुरेखा गुप्ता, संजय कुमार सर व मुश्ताक सर को इसका श्रेय दिया है।