24 व 25 जून को भारी बारिश होने की सम्भावना...
करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज/उत्तर प्रदेश।
मौसम केंद्र लखनऊ ने महराजगंज जनपद सहित आस-पास के क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान आकाशीय बिजली के गिरने की भी आशंका है।
इस संदर्भ में महराजगंज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इस दौरान लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बहुत आवश्यकता होने पर जरूरी सुरक्षा उपायों के साथ ही घर से निकले। प्रशासन द्वारा भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जरूरी इंतजाम भी किये गए हैं। बारिश 24 जून को प्रातः 8.30 से 25 जून प्रातः 8.30 के बीच संभावित है।