जिला जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
जिला जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक रिक्शा मजदूर संघ भवन परिसर में आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता, जिलाअध्यक्ष, विजय कुमार रावत एवं कार्यकारी अध्यक्ष,सुनीता कुमारी ने की। वहीं जिला मंत्री संतोष प्रसाद ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं पर संघर्ष करने का आह्वान कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया,तथा सभी समस्याओं को लेकर बिहार जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा नेआगामी17 जून को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।जिला मंत्री,संतोष प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि महंगाईभत्ता,अंतर राशि का भुगतान करने,3 वर्षों से अधिक समय से कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि करने,सरकार के द्वारा निर्गत इंटरनेट की राशि को एएनएम में वितरित करने, टेलीमेडिसिन पूर्ण नहीं होने पर कर्मचारी के वेतन पर लगाए गए आरोप को पास करने,स्वास्थ्य विभाग अधिसूचना के अनुसार एएनएम को राज्य संबंध घोषित किया गया,सिविल सर्जन द्वारा स्थानांतरण के मुद्दे पर गौर किया गया,संयुक्त मंत्री,नीलम कुमार, कार्यकारीअध्यक्ष,सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष,राजकुमार शर्मा,भरत शर्मा,रणवीर सिंह इत्यादि कर्मचारी गण उपस्थित थे।