हजरत दाता मौला शाह बाबा के मजार पर उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़।
शहाबुद्दन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड नंबर 12 में स्थित इंदिरा चौक के पास हजरत दाता मौला साह बाबा के मजार पर हर साल की भांति इस साल भी भव्य उर्स एवं मेला काआयोजन किया गया,जहां हर समुदाय के हजारों की संख्या में श्रद्धालु उर्स में शामिल हुए। संवाददाता को मोहल्लेवासियों ने बताया कि यह उर्स का 41वा वर्ष था,हजरत दाता मौला साह बाबा के मजार पर दूर-दूर से श्रद्धालुअपने उम्मीदों और मन्नतों को लेकर बाबा के पासआते हैं,साथ ही पैरवी की गुहार लगाते हैं। मन्नत पूरा होने पर दुबारा जरूर आते हैं। यह उर्स हर साल के ईद के 45 वा दिन यहां पर उर्स लगता है। मजार के कार्यकर्ता,सहयोगी स्वागतकर्ता देखरेख भी इसके आसपास के लोगों के द्वारा की जाती है,इस मेले में अनेकों समाजसेवी के अलावा टिंकू खां, ओजैरआलम,जुबैरआलम,लालबाबू साह इत्यादि शामिल रहे।