Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:18 AM
राजनीति / Nov 11, 2023

त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी श्रीमाधोपुर सीट।

कांग्रेस के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव भाजपा व कांग्रेस के लिए बने परेशानी का सबब।

वसीम अकरम

अजीतगढ़, जयपुर, राजस्थान।

श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गई है। यहां से कांग्रेस के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में ताल ठोके बलराम यादव ने भाजपा व कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। क्षेत्र की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। जनता का कहना है कि वह भाजपा व कांग्रेस दोनों से परेशान है और दोनों ही सियासी दलों के विधायकों ने क्षेत्र में उतना विकास नहीं किया, जितना होना चाहिए था। इसके चलते क्षेत्र की जनता इस बार प्रारंभ से ही युवा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर मांग पर अड़े थे। वहीं सर्व समाज के लोग भी एकजुट होकर किसी युवा एवं उत्साही प्रत्याशी को मैदान में उतारे जाने पर एकमत थे। बावजूद इसके दोनों ही पार्टियों ने कार्य करने में अक्षम लोगों को टिकट देकर मैदान में उतारा। कांग्रेस ने हद तो यह कर दी कि मौजूदा विधायक द्वारा सार्वजनिक मंच से इस बार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करने के बावजूद मौजूदा विधायक को ही टिकट दे दिया, जो की बुजुर्ग एवं कार्य करने में अक्षम है। वह अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते हुए न भाग दौड़ कर सकते हैं और ना ही क्षेत्र की आम जनता तक पहुंच पाते हैं। विकास तो बहुत दूर की बात है, वे लोगों की सुध तक लेने में अक्षम है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता ने इस बार मानस बनाया कि यहां से न भाजपा न कांग्रेस बल्कि किसी युवा को जो कि जिताऊ हो उसे समर्थन एवं वोट देकर विजयश्री दिलाएं तथा विधानसभा पहुंचाएं ताकि क्षेत्र का समृद्ध विकास हो सके। इन्हीं भावनाओं को लेकर क्षेत्र की जनता ने इस बार कांग्रेस के बगी व निर्दलीय बलराम यादव को अपना समर्थन दिया है। क्षेत्र की जनता यहां बदलाव लाकर अब उनके पक्ष में एकजुट नजर आने लगी है। वहीं बलराम यादव भी सुबह प्रातः उठते ही क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं। वे अपनी टीम के साथ देर रात तक क्षेत्र में लोगों की सुध ले रहे हैं तथा अपने लिए वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं। बलराम यादव ने आज अजीतगढ़ से अपनी रैली का शुभारंभ कर श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बे, गांव, ढाणी तक पहुंचे और दोपहर बाद श्रीमाधोपुर में जाकर रैली सभा में परिवर्तित हो गई। जिसमें भारी संख्या में जनसैलाब उमडा और विभिन्न वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। मंच से सभी वक्ताओं ने बलराम यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की मार्मिक एवं भावनात्मक अपील की और क्षेत्र के विकास के लिए हामी भरी।

बलराम यादव ने सघन जनसंपर्क कर खंडेला मोड पर कार्यालय का उद्घाटन किया।

बलराम यादव आज सुबह पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र के जालपाली मोड़ से ओवरब्रिज,अरुण पैलेस, रेलवे स्टेशन, सरकारी स्कूल, जीण माता मंदिर, सरकारी हॉस्पिटल, गोपीनाथ जी मंदिर, गौशाला गणेश मंदिर, नंद महल इत्यादि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। इसके बाद नंद महल के सामने खंडेला मोड पहुंचकर कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं बड़ी संख्या में रैली में लोगों ने भाग लिया और श्रीमाधोपुर पहुंचकर रैली आमसभा में परिवर्तित हो गई।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap