इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन लखनऊ ने भंडारे का किया आयोजन।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन लखनऊ के संरक्षक अंकुर सिंह और संरक्षक बिलाल अहमद जिला अध्यक्ष फराज आलम खान और उनकी टीम ने ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया शानदार आयोजन कराने के लिए और इस पुनीत कार्य के लिए इंडियन ह्यूमन राइट आर्गनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी ने मिलकर लखनऊ के सारे पदाधिकारी और सदस्यों को संगठन के पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया इससे पहले भी डालीगंज में भीषण आग से दस घर जल के सब कुछ राख हो गए उनकी मदद के लिए इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने उनकी मदद के लिए खाने-पीने से लेकर कपड़ा तक देने का कार्य किया इस कार्य के लिए मैं अपने लखनऊ की पूरी टीम को ह्यूमन राइट आर्गेनाईजेशन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई मुबारकबाद देता हूं आप लोगों ने जो समाज हित में देश हित में जो काम किया है वह सराहनीय है कार्यक्रम में शामिल होने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ता लखनऊ संरक्षक बिलाल अहमद, लखनऊ संरक्षक अंकुर सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष फराज आलम खान, विवेक कुमार यादव, प्रवीण सिंह चौहान लखनऊ जिला उपाध्यक्ष, कासिम मुस्तफा, इरफान खान, सैयद अख्तर अली,साबिर अली, मोहम्मद नदीम खान,विवेक कुमार यादव, परशुराम राणा, विनोद कुमार यादव, सैयद शानदार रज़ा नकवी, निशांत कुमार तिवारी, शेलेंद्र सिंह तूर, अनुपमा शुक्ला, शशांक शेखर, सैयद अख्तर अली, इरफान अहमद आदि उपस्थित रहें।