Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:18 PM

इदाराएं अदब इस्लामी हिंद की मासिक बैठक का हुआ आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

नवगठित तंजीम इदाराएअदब इस्लामी हिंद की मासिक बैठक का आयोजन,स्वर्गीय सगीर हैदर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक,इनके लड़के और इस तंजीम के सचिव, फहीम हैदर नदवी के निजी निवास पर शाम को बड़ी धूमधाम से की गई,जिसमें शहर के मशहूर शायर,अदीब ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया।इसअवसर पर, इसके अध्यक्ष,मोहम्मद कमरुज्जमा कमर ने संचालन की जिम्मेदारी संभाली। इस बैठक में शहर के प्रख्यात शायर,कवि और अदीब नेअपने अपनी शायरी और अदबी मजमून से उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। मौजूद शायरों की शायरी पर उपस्थित लोगों ने वाहवाही लूटी।इस बैठक कीअध्यक्षता,बुजुर्ग शायर,अबुल खैर नश्तर ने किया। बैठक में उपस्थित शायरों में,अब्दुल मजीद खान मजीद,अख्तर हुसैन अख्तर,जफर कादरी,डॉ जफर अहमद जफर,मोहम्मद कमरुज्जमा कमर,इफ्तिखार वसी उर्फ क्रैक बेतियावी,डॉक्टर मोहम्मदआरिफ,एसशकील, मोहसिनआलम,डॉआरआजम, मोहम्मदअली,प्रोफ़ेसर परवेज आलम,तनजीरआलम,नसीरअहमद,नजीरअहमद,नसीम हैदर, फहीम हैदर के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।अंत में इस संगठन के सचिव,फहीम हैदर नदवी ने उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा करते हुएअगले महीने में होने वाली बैठक मेंआने का न्योता भी दिया।साथ ही उपस्थित लोगों सेअपील भी की कि इस तंजीम को चलाने के लिए आप सबों की नजरे इनायत की भी जरूरत महसूस की जा रही है। इस बैठक में चाय,नाश्ते का भी इंतजाम किया गया था।

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap