डेढ़ करोड़ से बन रही झिलिया के पीसीसी सड़क में बाधक बने अतिक्रमण को महापौर ने हटवाया।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
करीब डेढ़ करोड़ की लागत से नगर के झिलिया में बन रही पीसीसी सड़क एवं नाला की योजना में बाधक बने अतिक्रमण को नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने हटवाया। नगरआयुक्त की नोटिस और आदेश के बावजूद अतिक्रमणकारी इस सार्वजनिक सड़क के निर्माण में महीनों से बाधक बने हुए थे।महापौर द्वारा स्वयं मौके पर खड़ा रह कर इस अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चलवाया गया। इस सरकारी जमीन के अतिक्रमण के कारण महीनों से सड़क निर्माण की योजनाअवरुद्ध पड़ी थी। नगर आयुक्त,शंभू कुमार के अनुरोध पर एसडीएम डॉ.विनोद कुमार ने इस कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी कार्रवाई की थी।कथित शैक्षणिक संस्थान के नाम पर खड़ा किए गए अतिक्रमित ढांचे को हटवा कर वर्षों से जर्जर इस सड़क का निर्माण करवाने को लेकर दर्जनों मुहल्ले वासियों ने नगर सरकार से गुहार लगाई थी। महापौर ने संवाददाता को बताया कि यह समस्या बेतिया के नगर निगम बनने से पहले की है। नगर परिषद की सभापति रहते मुहल्ले के लोगों ने उनसे समस्या खत्म कराने का अनुरोध किया था। उसी समय पारित इस योजना के तहत सड़क एवं नाला निर्माण में बाधा बनेअतिक्रमण को आज हटवाया गया है।