Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:09 AM

चौकी प्रभारी के स्थानांतरण पर पनकी प्रभारी निरीक्षक ने दी विदाई।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

24 घंटे में चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाले इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी मनोज सिंह का दूसरे चौकी क्षेत्र में स्थानांतरण होने पर पनकी प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने थाने में दी विदाई।

      कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के चौकी इंडस्ट्रियल एरिया के चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह का थाना रावतपुर की गुरुदेव चौकी में हो जाने के पश्चात पनकी थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उनका थाना पनकी के लगभग 4 वर्षों से अलग अलग क्षेत्रों में तैनात रहे हैं ।

     वही विदाई समारोह के मौके पर संबोधित करते पनकी प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने कहा उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है । वह यादगार रहेगा स्थानांतरण एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत है। किंतु किसी के बिछड़ने पर कष्ट अवश्य होता है । इस मौके पर उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का भरसक प्रयास किया । किंतु यदि उनसे जाने अनजाने में कोई गलती हो गई हो या अपने किसी साथी से कुछ गलत कह दिया हो तो उसे क्षमा कर दिया जाए।

    वहीं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति सोनू शुक्ला ने बताया चौकी प्रभारी मनोज सिंह का क्षेत्र में सभी लोगों से सामंजस्य बना हुआ था अपराध पर नियंत्रण करना व कानून का पालन कराना ही उनका मुख्य उद्देश रहा उन्होंने चौकी प्रभारी की कार्यकाल प्रशंसा कर बधाई भी दिया।        

         इस मौके पर प्रमुख रूप से निरीक्षक उदयवीर सिंह,चौकी प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित,अवनीश कुमार पटेल,उपनिरीक्षक उदय भान भदौरिया,पातीराम गौतम,वकील सिंह,अमित कुमार, हेड कांस्टेबल विष्णु पाल सिंह,विवेक कुमार, कांस्टेबल कुलदीप यादव,कांस्टेबल रवि कुमार अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap