इंटरमीडिएट आर्ट्स में प्रखंड टॉप करने वाली छात्रा को जदयू नेता ने किया सम्मानित।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
इंटरमीडिएट आर्ट्स क्लासेस में 426 अंक लाकर जिले के बाराचट्टी प्रखंड टॉप करने वाली छात्रा प्रियंका कुमारी को जदयू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह किसान प्रकोष्ठ के नेता राकेश चौधरी ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है। छात्रा प्रियंका कुमारी जिले के बाराचट्टी प्रखंड के प्रतापी गांव के सत्येंद्र चौधरी की बेटी है। जिन्होंने वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 426 अंक लाकर बाराचट्टी प्रखंड में टॉप की है। श्री चौधरी ने कहा कि मेहनत और सफलता के बदौलत छात्रा प्रियंका कुमारी ने क्षेत्र का नाम रोशन की है। इस अवसर पर काहूदाग पंचायत के पूर्व सरपंच शैलेश कुमार, पासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष चौधरी भी मौजूद थे।