Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:50 AM

भाई ने भाई को आंख में चाकू मारकर आंख की रोशनी छीनी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

दो भाइयों केआपसी विवाद को लेकर ममेरे भाई नेअपने दूसरे फुफेरे भाई को गुस्से में आकरआंख में चाकू मार दी, जिसे उसकी आंख की रोशनी चली गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि लौरिया थाना के डुमरा देवराज गांव में एक युवक ने अपने फुफेरे भाई को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना में जख्मी भाई डुमरा देवराज निवासी,मुसर्रत आलम के एकआंख की रोशनी कॉर्निया कट जाने के कारण चली गई।मुसर्रत आलम नेअपने ममेरे भाई डुमरा देवराज निवासी, अनिसुर रहमान के खिलाफ लोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुसर्रतआलम ने प्राथमिकी में बताया है कि उसका ममेरा भाई,अनिसुर रहमान अपराधिक प्रवृत्ति का है वह अपने साथ हमेशा घातक हथियार रखे रहता है। ईद केअवसर पर मुसर्रत आलम के बड़े भाई,विदेश से घरआए थे,इसी बीच वह किसी बात को लेकर उसका ममेरा भाई,अनिसुर रहमान बड़े भाई से उलझ गया,वह उन्हें चाकू मारने ही वाला था कि मुसर्रत ने उसे रोक लिया, इससे नाराज होकर अनिसुर रहमान ने मुसर्रत पर चाकू से हमला कर दिया,चाकू आंख के ऊपर ललाट पर लग गई, जिससे मुसर्रत गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा,तब ही अनिसुर रहमान ने जेब में रखे ₹20 हजार और गले से सोने का चेन छीन लिया।

India khabar
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap