जमीन बेचने के नाम पर 6.15 लाख की धोखाधड़ी पर हुई प्राथमिकी दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के कमलनाथ नगरआजाद पथ निवासी,ओमप्रकाश गुप्ता ने नगरथाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि ओमप्रकाश गुप्ता की शिकायत पर मझौलिया के डुमरी महनवा निवासी,लक्ष्मण शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।इन्होंने आरोप लगाया है कि जमीन बेचने के नाम पर 6 लाख15 हजार लेकर हजम करने का मामला है।प्राथमिकी में ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि लक्ष्मण शाह जमीन की खरीद बिक्री का काम करते हैं,उन्होंने बानुछपर रेलवे स्टेशन के नजदीक लगभग चार कट्ठा जमीन 16 लाख 15 हजार रुपए में बेचने की बात की, उन्होंने आगे बताया कि पैसा मिलने पर वह जमीन मालिक से जमीन का रजिस्ट्री करवा देंगे। लक्ष्मण शाह पर विश्वास कर ओमप्रकाश गुप्ता ने दो बार में 6.15 लाख रुपया उन्हें दे दिया।30अप्रैल को एकरार नामा बना,10 मई 2023 को केअंदर बकाया रुपया लेकर जमीन के मालिक से रजिस्ट्री करा देंगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ,वह बीच में ही जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार कर गए पैसा मांगने पर 21 जून को 2 लाख 15 हजार का चेक दिया,बैंक खाते में पैसा नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया।