जिला के सरकारी कार्यालय भी निगम टैक्स जमा करने में डिफॉल्टर,करोड़ों रुपया बाकी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया नगर निगम का सरकारी कार्यालय पर करोड़ों रुपया टैक्स का बाकी चल रहा है,जिला के सभी सरकारी कार्यालय पर टैक्स नहीं जमा करने का डिफाल्टर साबित हो रहे हैं। जिला के सरकारी कार्यालय पर15 करोड़ रूपया बेतिया नगर निगम का टैक्स बाकी चल रहा है,कई बार निगम कार्यालय के द्वारा नोटिस भेजने के बाद भी जस की तस स्थिति बनी हुई है, कार्यालय के प्रधान कान में तेल डालकर बैठे हुए हैं, निगम के अंतर्गत लोगों ने अपना होल्डिंग टैक्स लगभग जमा कर दिया है,कुछ ही लोग बाकी रह गए हैं। नगर के लोगों पर लगभग 3 करोड़ रूपया ही बाकी रह गया है इसके विपरीत,जिला प्रशासन जिला के सभी सरकारी कार्यालय पर 15 करोड़ रूपया का होल्डिंग टैक्स बाकी चलाआ रहा है।32 हजार टैक्स धारकों के पास जब भी नोटिस भेजी जाती है कार्यालय के चक्कर लगाकर अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर देते हैं। जहां तक सरकारी कर्मचारी पर होल्डिंग टैक्स बताएं का प्रश्न उठता है इसमें नगर निगम कार्यालय भी कम दोषी नहीं है, नगर निगम कार्यालय के द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए सरकारी कार्यालय को नोटिस भेजी जाती है,तो अगर टैक्स नहीं जमा करते हैं तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है?सरकारी कार्यालय हो या निजीआवास सभी का एक ही जैसा नियम,,बर्ताव होनी चाहिए। जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने इस संबंध में संवाददाता को बताया कि सरकारी विभागों के द्वारा समय-समय पर राशि भी आवंटित की जाती है,जिसे टैक्स के मदद में जमा करना चाहिए,नहीं जमा करने वाले सरकारी कार्यालय पर वित्तीय वर्ष के अंत के पहले पुनः डिमंड नोटिस जारी करनी चाहिए,सभी सरकारी कार्यालय की अपनी जिम्मेदारी बनती है कि राशि आवंटित होने पर टैक्स निश्चित रूप से जमा करनी चाहिए।