ब्रेन हेमरेज होने से होमगार्ड जवान की हुई मौत, परिजनों में कोहराम।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पटना में कार्यरत होमगार्ड जवान,जो चनपटिया थाना क्षेत्र के महनाकुली,वार्ड चार निवासी,चंद्रिका शाह ,उम्र 52 वर्ष की मौत हो गई है। सूचना पर चनपटिया पुलिस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को हवाले कर दिया। संवाददाता को पता चला है कि होमगार्ड जवान पटना में पोस्टेड थे,तबीयत खराब होने पर दिवाली केअवसर पर घर आए हुए थे,मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
ब्रेनहेमरेज होने की आशंका परआनन फाइनन में उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया,तभी परिजन उनके बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले गए,मृतक के पुत्र ने बताया कि गोरखपुर में इलाज का दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। होमगार्ड जवानों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।चंद्रिका शाह को एक पुत्र और तीन पुत्री है। घटना के बाद उनके घर में को कोहराम मच गया है।इस घटना की सूचना पर गृहरक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाअध्यक्ष, नितेश कुमार मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष, संजय कुमार राव सचिव सुबोध तिवारी, चंद्रशेखर सिंहआदि ने शोक व्यक्त किया है। मृतक चंद्रिका शाह अपने परिवार के मात्र एक कमाने वाले व्यक्ति थे, उनकी मृत्यु हो जाने से पूरे परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है।