जिले के विभिन्न प्रखंडों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर विभिन्न रोगों के इलाज हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले के बेतिया,मझौलिया, गौनाहा,नौतन,बगहा सहित अन्य हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में सीएचओ व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सैकड़ों लोगों की ब्लड प्रेशर,डायबिटीज की जांच के साथ टीबी,एनीमिया आदि बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर सिविल सर्जन,डॉ श्रीकांत दुबे ने संवाददाता को बताया कि जिले के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
डीसीएम,राजेश कुमार ने बताया कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विभागीय निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया,जिसमें बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें ब्लड प्रेशर,डायबिटीज की जांच के साथ टीबी,एनीमिया आदि पर जागरूक भी किया गया। इस दौरान प्रखंड के सभी पँचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,विभांशु कुमार ने बताया कि हेल्थ मेला में एक ही जगह पर स्थानीय लोगों के लिए कई जरूरी जांच एवं निःशुल्क दवा की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गयी थी। स्वास्थ्य मेले के आयोजन पर,डॉ ओमप्रकाश,विभांशु कुमार,डॉ घनश्याम,मेनका सिंह व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।