आईडीए सहजनवा शाखा द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निःशुल्क ओरल स्क्रीनिंग
संदेश- हर मुस्कान को सुरक्षित रखना है, तंबाकू को ना कहना है!
गोरखपुर, यूपी
IDA सहजनवां शाखा ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 52 लोगों की निःशुल्क ओरल स्क्रीनिंग कर समाज को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। इस वर्ष की थीम "Unmasking the Appeal" रही, जो तंबाकू उद्योग की असलियत को उजागर करती है।
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. राजीव गुलाटी (अध्यक्ष) ने किया। HDFC बैंक प्रबंधक और चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य योद्धाओं में शामिल रहे: डॉ राज कुमार सिंह, डॉ. डब्ल्यू. रहमान, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ रीना यादव और डॉ दीक्षा मौजूद रहें।